Site icon Buzzr India

Ghar baithe konsa business kare aur kaise kare

Ghar baithe konsa business kare

Ghar baithe konsa business kare

आज कल के डिजिटल युग में और बाज़ार में बढ़ती हुई मंदी के कारण हर व्यक्ति ने यह ज़रूर सोचा होगा है कि ghar baithe business kaise kare aur konsa kare?
इसके अलावा अगर आप एक महिला हैं या फिर आप एक नौकरी करते हैं और आप घर से बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो भी आपके मन में यह सवाल आता होगा कि ghar baithe konsa business kare aur kaise kare.

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बतायंगे कि घर बैठे कोनसा बिज़नेस करें और online business ideas in hindi के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

 

#1 Cloud Kitchen – Cloud kitchen kaise start kare

Ghar baithe konsa business kare aur kaise kare में सबसे पहले नंबर आता है क्लाउड किचन का ।

बदलते दौर के साथ समाज में बिज़नेस करने के नए नए तरीके निकल कर सामने आ रहे हैं। क्या आपने कभी सोचा होगा की बिना कोई रेस्टोरेंट खोले, कम पैसों में और घर से ही आप खाने पीना के बिज़नेस शुरू कर सकते हो।

जी हाँ, ऐसा मुमकिन है, और वो मुमकिन है क्लाउड किचन के माध्यम से।

क्लाउड किचन आप घर से ही शुरू कर सकते हैं। आपको जो भी खाने पीने की चीज़ें बनानी आती हैं आप उसे जोमाटो या स्विग्गी की मदद से घर बैठ कर ही हज़ारों लोगों को बेच सकते हैं।

और आप घर बैठे आराम से बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

 

Zomato Aur Swiggy से पैसे कैसे कमाएँ

आपको सिर्फ इतना ही करना है कि आपने भोजन व्यंजन की फोटोज़ खींच कर जोमाटो और स्विग्गी पर डालनी है। हाँ, इसके लिए फ़ूड लाइसेंस जैसे महत्चपूर्ण डॉक्यूमेंट जरुरत तो ज़रूर पड़ेगी।

अपने खाने को जोमाटो और स्विग्गी पर लिस्ट करने के बाद आपको आर्डर आने पर खाने को अच्छे से पैक करना है और डिलीवरी बॉय आपके घर से ही आर्डर ले जाएगा और कुछ समय के बाद पैसे आपके खाते में आजायँगे।

 

#2 Ghar baithe konsa business kare aur kaise kare में दूसरे नंबर पर है E-Commerce Business

अगर आप Ghar baithe konsa business kare aur kaise kare, यह सोच रहे हैं तो आपको इ-कॉमर्स बिज़नेस आज़माना चाहिए। e-commerce बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको कोई दुकान या गोदाम की ज़रूरत नहीं है, आप घर बेहे ही बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। 

देखिए अगर आपकी कोई भी दुकान है या आप कोई भी किसी भी तरह का प्रोडक्ट बेचते हैं तो आप उसको ecommerce marketplaces प्लेटफार्म पर बेच सकते हैं।

ऑनलाइन की दुनिया में अमेज़न, फ्लिपकार्ट और मीशो जैसे मार्केटप्लेसेस हैं जहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके घर से ही पैसे कमा सकते हैं।  

Ecommerce बिज़नेस में आपको सारा माल अपने घर या दुकान पर ही रखना होता है। आर्डर आने के बाद आपको सिर्फ उस आर्डर को पैक करना है और डिलीवरी बॉय आपके घर पर आकर वह आर्डर लेकर जाएगा। यानी आपको कोई भी अलग से मेहनत नहीं करनी है। आप घर बैठे ecommerce बिज़नेस कर सकते हैं। 

ecommerce बिज़नेस के लिए सबसे ज़रुरी दस्तावेज़ है GST नंबर, जो कि आसानी से बन जाता है। इसके अलावा आपको सिर्फ पैन कार्ड और एक करेंट अकाउंट की जरुरत पड़ेगी। 

और इसके बाद आप इन मार्केटप्लेसेस पर अपना अकाउंट खोल कर घर बैठे बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। 

हमारी राय: अगर आप चाहते हैं कि आपको जल्दी से जल्दी आर्डर आना शुरू हो जाएँ तो आप सबसे पहले मीशो पर अपना सेलर अकाउंट बनाएँ। 

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि मीशो आपसे कोई भी कमीशन नहीं लेता है जबकि अमेज़न और फ्लिपकार्ट आपसे बहुत ज्यादा कमीशन लेते हैं। 

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि मीशो आपसे कोई भी कमीशन नहीं लेता है जबकि अमेज़न और फ्लिपकार्ट आपसे बहुत ज्यादा कमीशन लेते हैं। मीशो पर बाकी दोनों प्लेटफार्म से जल्दी ऑर्डर्स भी आपको मिलने लगेंगे। मतलब की दोगुना फायदा। 

मीशो पर अभी अपना फ्री में सेलर अकाउंट बनायें : यहाँ क्लिक करें 

 

#3 ब्यूटी पार्लर – Ghar Baithe ब्यूटी पार्लर बिज़नेस se paise kaise kamaye

अगर आपने ब्यूटिशन या मेकओवर का कोई कोर्स किआ है या आपके अंदर यह कौशल है तो आप घर बैठे बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। 

जी हाँ दोस्तों खास कर महिलाओं के लिए यह बहुत बड़ा सवाल होता है कि Ghar baithe konsa business kare aur kaise kare?

लेकिन अगर आपके अंदर यह स्किल है तो आप ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस घर बैठे कर सकते हैं। और अगर अभी आपके अंदर यह स्किल नहीं भी है तो मात्र ४ से ६ महीने के अंदर आप यह काम सीख सकते हैं और घर बैठे बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। 

 

ब्यूटी पार्लर का घर बैठे बिज़नेस कैसे करें 

घर बैठे ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस करने के लिए आपको १ से २ लाख तक का खर्चा करना पड़ सकता है। आप इतने रूपये में एक घर में ही ब्यूटी पार्लर का अच्छा  सेटअप बना सकते हैं।

उसके बाद अपने रिश्तेदारों दोस्तों और पड़ोसियों को अपने काम के बारे में बताइये, धीरे धीरे आपके पास ग्राहक आने शुरू हो जायेंगे, और इसके अलावा इंटरनेट की मदद से आप मार्केटिंग करके भी अपने लिए बिज़नेस ला सकते हैं। 

तो इस तरह से आपको अब पता लग गया होगा कि ghar baithe konsa business kare  और ghar baithe business kaise kare

 

#4 आर्टिफिशल जेव्ल्लेरी – Ghar Baithe Artificial Jewellery Bech Kar paise kaise kamaye

Ghar baithe konsa business kare aur kaise kare के इस पोस्ट का सबसे मुनाफ़े वाला बिज़नेस हो सकता है आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिज़नेस। 

दोस्तों आर्टिफिशल जेव्ल्लेरी की डिमांड बाज़ार में दिन बर दिन बढ़ती ही जा रही है, और यह एक ऐसा काम जो कभी भी कम नहीं होने वाला।  

 

आर्टिफिशल जेव्ल्लेरी का घर बैठे बिज़नेस कैसे करें 

आर्टिफिशल जेव्ल्लेरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए शुरआत में ५० हज़ार से १ लाख तक माल खरीद कर घर पर रख सकते हैं।  

आपको अपने शहर के आस पास थोक के भाव में या दिल्ली के सदर बाज़ार मार्किट से थोक के भाव में जेव्ल्लेरी खरीद कर लानी है और उसको घर पर लाकर के रखना है और उसे बेचना है। 

माल बेचने के लिए सबसे पहले तो आप अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों को बातएं और इसके अलावा आप इसे ऑनलइन भी बेच सकते हैं। जिसे कि आप पूरी तरह से घर से मैनेज कर पाएंगे और घर बैठे बिज़नेस कर पाएंगे।  

इस बिज़नेस से आप काफी अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं और आप आर्टिफीसियल जेव्ल्लेरी को बेचने के अलावा किराये पर देकर भी पैसे कमा सकते हैं। 

 

#5 Handloom – Ghar Baithe Handloom Business se paise kaise kamaye

घर बैठे बिज़नेस करने के लिए सबसे सदा बहार बिज़नेस है, हैंडलूम का बिज़नेस।  कई सालों से हम देखते आ रहे हैं की गली महल्लों में महिलाएं अपने घर से ही हैंडलूम का बिज़नेस चला रही हैं और अच्छा पैसा कमा रही हैं। 

तो आपकी Ghar baithe konsa business kare aur kaise kare की खोज हैंडलूम के बिज़नेस पर आकर ख़तम हो सकती हैं। 

हैंडलूम का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सेटअप पर तो ज्यादा पैसे लगाने की जरुरत नहीं है लेकिन आपको अलग अलग वैरायटी का माल खरीद कर लाना होगा जिसके लिए आपको 2 से ४ लाख तक माल खरीदना होगा 

हैंडलूम का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सेटअप पर तो ज्यादा पैसे लगाने की जरुरत नहीं है लेकिन आपको अलग अलग वैरायटी का माल खरीद कर लाना होगा जिसके लिए आपको 2 से ४ लाख तक माल खरीदना होगा। 

इस बिज़नेस को भी आप घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। 

 

#6 Offline Classes – Ghar Baithe Offline Classes se paise kaise kamaye

Ghar baithe konsa business kare aur kaise kare सोच रहे हैं तो आप लोगों को ऑफलाइन क्लासेज देकर पैसे कमा सकते हैं। क्लासेज का मतलब यहाँ यह नहीँ है कि आपको लोगों को पढ़ाना है। 

ऑफलाइन क्लासेज से यहाँ मतलब यह है कि आपके अंदर जो भी कौशल है चाहे वह आप पढाई में अच्छे हों, या आप डांस में अच्छे हों, या आप एक योग टीचर हों या आप जिस भी चीज़ अच्छे हैं और आपको लगता  है कि आप अपना स्किल लोगों को सिखा सकते हैं तो आप इसे करना शुरू कर दें। 

क्यूंकि इस बिज़नेस के पैसा तो है ही लेकिन इस काम में इज़्ज़त भी बहुत मिलती हैं। 

जैसे जैसे आपको आपके स्टूडेंट्स मिलते जायेंगे तो आप धीरे धीरे इस काम को एक अचे कोचिंग सेंटर में बदल सकते हैं और आप घर बैठे ऑफलाइन क्लासेज का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। 

 

#7 Online Classes – Ghar Baithe  Online Classes se paise kaise kamaye

देखिये ऑफलाइन क्लासेज की तरह ही आप अपने हुनर को लोगों को ऑनलाइन के माध्यम से सिखा सकते हैं। आपमें जो भी स्किल है आप उसे ऑनलाइन सीखना शुरू करिये , और हम आपको बता दें कि ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन क्लासेज का बिज़नेस कई गुना ज्यादा मुनाफे वाला बिज़नेस है। 

आप अपने स्किल को यूट्यूब के माध्यम से, या लाइव ज़ूम मीटिंग के माध्यम से और अपना कोर्स की वीडियोस बना कर बेच सकते हैं। 

ऐसा करने से आपको सिर्फ एक बार काम करना होगा लेकिन इसका फायदा आपको ज़िन्दगी भर तक मिलता रहेगा। 

Ghar baithe konsa business kare aur kaise kare की लिस्ट में यह बिज़नेस सबसे ज्यादा मुनाफे वाला बिज़नेस साबित हो सकता है। 

 

#8 Mobile Repairing  – Ghar Baithe Mobile Repairing ka business kaise kare

अगर आपको मोबाइल रिपेयर करना आता है तो आप घर बैठे मोबाइल रिपेयरिंग का काम कर सकते हैं। हम सब जानते हैं की जिस व्यक्ति में हाथ का हुनर होता है वह व्यक्ति जीवन में कभी मात नहीं खा सकता। 

लेकिन अगर आपको मोबाइल रिपेयरिंग नहीं भी आती तो भी ४ से ६ महीने का कोर्स करने के बाद घर बैठे बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। 

इस रिपेयरिंग के बिज़नेस में लोगों को ज्यादा भेद नहीं होता जिस वजह से आप कम मेहनत में भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। 

इस काम के लिए आपको ज्यादा लागत लगाने की भी जरुरत नहीं है। ग्राहक फ़ोन को ठीक करने के लिए आपको समय तो देगा ही, आप उसी समय सामान खरीद कर ला सकते हैं और उसे रिपेयर करके अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं। 

 

#9 Mobile Cover aur Tempered Glass – Ghar Baithe Mobile Cover Aur Temper Glass ka business kaise kare

अगर आप बहुत कम लागत में अच्छा मुनाफे वाला घर बैठे करने वाला बिज़नेस ढूंढ रहें हैं तो आप मोबाइल कवर और टेम्पर्ड ग्लास का बिज़नेस कर सकते हैं। 

इस बिज़नेस में लागत बहुत कम लगती है और इसमें 50 से 80 % तक का सीधा मुनाफा होता है। 

आप अपने घर के अंदर ही एक छोटा सा काउंटर लगा कर मोबाइल कवर और टेम्पर्ड ग्लास बेच सकते हैं। 

अगर आप सिर्फ 10 से 15 हज़ार का माल भी खरीद कर लाते हैं और शुरुआत करते हैं तो आप आराम से 10 से 20 हज़ार महीना कमाना शुरू कर सकते हैं।

 

अगर आप भी अभी तक ghar baithe konsa business kare के बारे में सोच रहे थे तो आपको ऊपर दिए गए तरीकों को पढ़ कर अंदाजा हो गया होगा कि Ghar baithe konsa business kare aur kaise kare । 

तो आप यह बिज़नेस घर बैठे शुरू कर सकते हैं और पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। 

 

Read This Also: Online Paise Kaise Kamaye

Exit mobile version