मेष से लेकर मीन राशि सहित सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 17 फरवरी 2024 का दिन, यहां जानें अपना आज का राशिफल ।
मेष:
आज किसी भी प्रकार की हानि से बचने के लिए अपने माता पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकलें, माता पिता को समय दे, और यदि आप पार्टनरशिप में कोई काम कर रहे है तो कृपया सावधानी बरतें, नौकरी पेशा वाले अपने बॉस से अपनी तरक्की की बात कर सकते है। अपने खान पान का ध्यान रखे ,मदीरा पान का उपयोग न करें।
वृषभ:
व्यापार में सावधानी बरतें किसी अनजान पैर भरोसा न करे, नौकरी पेशा वालों को ज्यादा किसी पर विश्वास करना ठीक नहीं होगा हर कदम पर सोच विचार कर आगे बढ़े, महिलाऔ को अपने घर के साथ साथ बाहर की जुम्मेवारी उठानी पड़ सकती है भागदौड़ बनी रहेगी, स्टूडेंट स्टडी पर ध्यान दे आगे बढ़ने के लिए फैसला ले सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें।
मिथुन:
आपका आज का दिन कुल मिला कर ठीक ठाक रहेगा। खाने पीने का काम करने वालों को सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है नहीं तो व्यापार में नुकसान हो सकता है। युवाओ को पॉसिटिव रहने की सलाह दी जाती है इससे आप के भविष्य में बदलाव आने के चान्स बढ़ सकते है। अपना और अपने माता पिता का ध्यान रखें भोजन आज समय से करें आज के दिन ताज़ा बना हुआ खाने की कोशिश करें।
कर्क:
नौकरी पेशा लोग अपने काम में व्यस्त रहे दुसरो की बातों में दखल न दें इससे आपको अपमान का सामना करना पड़ सकता है अपने काम पर फोकस करें इससे आपका मान सम्मान बना रहेगा आपके बॉस भी आप पर खुश हो सकते हैं।
व्यापार करने वालों क लिए दिन बहुत अच्छा रहने वाला है लेकिन हर प्रकार से सावधानी बरतें ,बिगड़े काम बनेंगे ,आज आप भगवान शिव और पार्वती की आराधना करें। अपने खाने पीने का पूरा ध्यान रखें।
सिंह:
व्यापार में पार्टनरशिप के ऑफर आ सकते हैं। व्यापार बढ़ाने के लालच में न आये अपनी मेहनत लगन से ही व्यापार को आगे बढ़ाये तरक्की होगी। बाहर से पैसा आता देख जल्द बाज़ी न करें। बाद में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
आज का दिन अच्छा रहेगा। परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। कुछ न कुछ घर में धार्मिक कार्य करने का प्रयास करें। मसाले दार खाने से परहेज करें।
कन्या:
व्यापारी लोग अपने कार्य पर अधिक फोकस करें अपने स्टाफ़ पर निगरानी रखें कार्य शैली पर ध्यान दे अपनी व्यवस्था पर ध्यान रखें नहीं तो नुकसान हो सकता है आलस्य न करें मेहनत करें कामयाबी आप के कदम चूमेगी।
स्वास्थय का ध्यान रखें। आपके घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा मौज मस्ती कर सकते हैं
तुला:
जीवनसाथी से आज के दिन बहस मत करें नहीं तो बात काफी बढ़ सकती है कृपया धैर्य रखें शांति बनाई रखें। व्यापार में आज मुनाफा होने के योग बन रहे है ,व्यापार के साथ धार्मिक और सामाजिक कार्य करने की रूचि बनी रहेगी। जो की आपको व्यापार में भी सहायक हो सकती है।
कुल मिलाकर आपका दिन अच्छा रहेगा, स्टूडेंट यदि किसी विषय में कमजोर है तो ट्यूशन लेने पर विचार कर सकते हैं।
वृश्चक:
आज के व्यापारियों को खास हिदायत दी जाती है की किसी भी प्रकार का गुस्सा आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है, सामने वाला भी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है। सावधानी बरतें।
विद्यार्थी अपने स्कूल या कॉलेज में नियमों का पालन अवशय करें अन्यथा गंभीर नतीजे भुगतने पड सकते है। अपने भरोसेवाले लोगों पर ही भरोसा करें अन्यथा किसी प्रकार का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
धनु:
आज का दिन आपका शुभ रहेगा, विद्यार्थी पढ़ाई में पूरा ध्यान लगाने की कोशिश करें सूर्य नमस्कार कर के और भगवान की आराधना कर के ही पढ़ाई शुरू करें। ऑफिस में कार्य करने की जल्दबाजी न करें नहीं तो बे वज़ह किसी की नाराजगी उठानी पड़ सकती है।
आज का दिन व्यापारियों के लिए शुभ है ,व्यापार में अच्छे लाभ के योग बने हुए हैं।
मकर:
नौकरीपेशा लोगों को आज काम का प्रेशर बना रहेगा धैर्य रखें मानसिक संतुलन बनाये रखें। बाकि आज का दिन कुल मिला कर ठीक थक रहेगा। व्यापारी लोग जो की कास्मेटिक का काम कर रहें है उनको ब्रांडेड सामान पैर अधिक ध्यान देना होगा।
अपनी कीमती वस्तुओं को खुद संभाल कर रखें किसी के भरोसे न रहें, स्वास्थय का ध्यान रखें, मिट्टी दोस्ती बनाये रखें।
कुम्भ:
अपने स्वास्थय का ध्यान रखें हो सके तो घर पर ही रह कर अपने सब काम निपटा लें ,घर में भी शांति बनाये रखें। अपने बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद ले कर काम करें ,कोर्ट कचहरी में अपना पक्ष मजबूती से रखें अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, किसी से भी बातचीत करें तो टोल मोल कर ही करें क्या बोलना है या क्या नहीं वाणी पैर संतुलन बनाये रखें।
मीन:
व्यापार करने वालों को दूर दराज़ की यात्रा करनी पड़ सकती है अपनी जरूरत की सभी चीजें साथ में लेने से पहले चेक कर ले। नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सहकर्मियों के साथ मिलकर कार्य करें आसानी रहेगी।
स्वास्थय का ध्यान रखें।बुरी सांगत में न पड़े,अपने काम पर ध्यान दे। परिवार में एकता बनाये रखें।
देश की और खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।